प्रदेश में प्राइवेट अस्पतालों का 600 करोड़ रुपया अटका, जल्द दे सरकार : जैन
भुगतान न होने से अब प्राइवेट अस्पताल संचालकों ने 7 अगस्त से आयुष्मान कार्ड की सेवाएं बंद करने का ऐलान किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व डेलिगेट रोहित जैन ने कहा कि प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पंजीकृत निजी अस्पतालों द्वारा इलाज बंद करने की चेतावनी अत्यंत चिंताजनक है। आईएमए के अनुसार लगभग 600 करोड़ रुपये का भुगतान लंबित है।
इसके चलते निजी अस्पतालों ने 7 अगस्त की रात 12 बजे से आयुष्मान योजना के अंतर्गत आने वाले मरीजों का इलाज बंद करने की घोषणा की है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व प्रेजिडेंट एडवोकेट रोहित जैन प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि प्राइवेट अस्पतालों का बकाया भुगतान तुरंत किया जाए ताकि आयुष्मान योजना के तहत गरीब व जरूरतमंद लोगों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिलती रहे।
जैन ने इस बात पर भी बेहद हैरानी जताई है कि सीएम नायब सैनी से आईएमए के पदाधिकारियों की मुलाकात के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ।