Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नौल्था के कबड्डी स्टेडियम का 60 फीसदी निर्माण पूरा : पंवार

मंत्री ने इसराना विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पानीपत, 18 जून (वाप्र)

खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने बुधवार को जिला सचिवालय में इसराना विधानसभा क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों से समीक्षा बैठक की। मंत्री ने कहा कि जो कार्य अधूरे हैं, उन्हें शीघ्रता से पूरा करें और जो कार्य शुरू नहीं हो पाए, उनमें रूचि लेकर उनकी गति बढ़ाएं। उन्होंने तत्काल फोन करके अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। पंवार ने कहा कि सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है। पूरे प्रदेश में समानता से विकास कार्यों को किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि गांव नौल्था में बनने वाले कबड्डी स्टेडियम के निर्माण पर अधिकारियों को और तेजी से कार्य करने की जरूरत है। स्टेडियम का 60 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने अधिकारियों को इसे बेहतर स्टेडियम बनाने के निर्देश दिए। मंत्री ने वैसर व खण्डरा के स्टेडियम पर भी अपडेट लिया।

Advertisement

बैठक में मंत्री पंवार ने कहा कि सौदापुर में हरिजन चौपाल का कार्य 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है, उसमें और तेजी कार्य करने की जरूरत है। सौदापुर में ही स्टेडियम में हॉल व शौचालय का निर्माण की भी उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली। अब तक यहां 20 प्रतिशत कार्य हो चुका है इस पर और ध्यान देने की जरूरत है। मंत्री ने बताया कि अलुपुर में कच्ची फिरनी के निर्माण का कार्य 30 प्रतिशत हुआ है। इसमेें अधिकारियों को ओर रूचि लेकर कार्य करने के निर्देश दिए। मंत्री ने बताया कि उरलाना कलां में हरिजन चौपाल में महिला चौपाल निर्माण कार्य का टेंडर हो चुका है। शीघ्र ही कार्य शुरू हो जाएगा। गांव कवी में श्मशान घाट की चारदिवारी का कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बैनिवाल पान्ने के श्मशान घाट की चारदिवारी का निर्माण कार्य पूरा होने की भी जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि जिले में अभी तक 30 लाइब्रेरियों की स्थापना हो चुकी है। लाइब्रेरी में पुस्तकों की खरीद व विभाग मुख्यालय से इसको लेकर अभी कार्यवाही की जा रही है। इसराना विधानसभा क्षेत्र में कुल 7 लाइब्रेरी बनी हैं। मंत्री ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा बनाए गए पार्क एवं योगशालाओं के मुरम्मत हेतु आवेदन प्राप्त हुए थे। इसराना विधानसभा क्षेत्र में कुल 15 पार्क एवं योगशालाओं का विवरण दिया गया है जिनमें मुरम्मत कार्य के बारे में उन्होंने जानकारी दी।

Advertisement

समीक्षा बैठक में सीएम घोषणाओं, एचआरडीएफ, ई-लाईब्रेरी, जीम, एमएसके, व्यायामशाला निर्माण, मुरम्मत के अलावा एचजीवीवाई, जिला परिषद द्वारा किए जाने वाले कार्य, पंचायत समिति द्वारा किए जाने वाले कार्य, ग्राम पंचायत द्वारा किए जाने वाले कार्य, वीएएनजीवाई, एसएजीवाई, पीएमएजीवाई और एमपी लैंड के कार्यों पर भी चर्चा की गई।

Advertisement
×