मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खोजकीपुर में भूमि कटाव रोकने के लिये 6 स्टड बनाये

पानीपत में यमुना के पानी से पिछले कई दिनों से गांव नवादा आर व खोजकीपुर में तटबंध के अंदर किसानों की जमीन का कटाव हो रहा है और इससे कई किसानों के पाॅपुलर के पेड़ व फसल पानी में समा...
पानीपत के गांव खोजकीपुर में मिट्टी के कट्टों व बांस से बनाया अस्थाई स्टड। -हप्र
Advertisement

पानीपत में यमुना के पानी से पिछले कई दिनों से गांव नवादा आर व खोजकीपुर में तटबंध के अंदर किसानों की जमीन का कटाव हो रहा है और इससे कई किसानों के पाॅपुलर के पेड़ व फसल पानी में समा चुके हैं। हालांकि सिंचाई विभाग द्वारा कटाव को रोकने के प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन नवादा आर में यमुना तटबंध के अंदर जिस स्थान पर कटाव जारी है, वहां तक पहुंचने के लिये तटबंध के अंदर से होकर जाना पडता है और रास्ते में बनी गहरी खाई में ज्यादा पानी भरा होने से ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन पहुंच नहीं पा रही। जेई मोहित का कहना है कि कटाव तक पहुंचने के लिये रास्ते में भरे गहरे पानी को पार करना पड़ता है और ट्रैक्टर चालकों ने भी वहां से होकर जाने के लिये मना कर दिया गया। जेई ने बताया कि अब एकाध दिन में पानी कम होगा तो कटाव को रोकने के लिये मिट्टी के कट्टे व पेड़ों की टहनियां आदि डलवाई जाएंगी। सिंचाई विभाग द्वारा खोजकीपुर में कटाव को रोकने के लिये युद्धस्तर पर काम चल रहा है। एसडीओ सतीश कुमार ने बताया कि खोजकीपुर में कटाव को रोकने के लिये 6 अस्थाई स्टड बनवाये गये हैं।

 

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news