गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज की 6 छात्राओं की आयी मेरिट
गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज, संतपुरा के पंजाबी विभाग की 6 विद्यार्थियों ने केयू की मेरिट सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। नई शिक्षा नीति के तहत आयोजित एम.ए. पंजाबी, समेस्टर द्वितीय की परीक्षाओं में आफसा ने 8.69 ग्रेड के...
यमुनानगर स्थित गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज, संतपुरा की मेरिट सूची में आने वाली पंजाबी विभाग की छात्राएं। -हप्र
Advertisement
गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज, संतपुरा के पंजाबी विभाग की 6 विद्यार्थियों ने केयू की मेरिट सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। नई शिक्षा नीति के तहत आयोजित एम.ए. पंजाबी, समेस्टर द्वितीय की परीक्षाओं में आफसा ने 8.69 ग्रेड के साथ प्रथम, बिंदू ने 8.62 ग्रेड के साथ द्वितीय, आंचल ने 8.54 ग्रेड के साथ तृतीय, रमनित कौर ने 8.38 ग्रेड के साथ पंचम और पायल और शिखा ने 8.23 ग्रेड के साथ सप्तम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर कॉलेज निदेशक डॉ. वरिंदर गांधी और प्रिंसिपल डॉ. सुखविंदर कौर ने विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि यह कॉलेज और पंजाबी विभाग के लिए गर्व की बात है।
Advertisement
Advertisement