एक किलो 45 ग्राम चरस के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार
सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक सुखदेव सिंह की टीम ने गुप्त सूचना पर गांव ढाकल के नजदीक से 2 गाड़ियों में सवार 6 नशा तस्करों को कमर्शियल मात्रा में 1 किलो 45 ग्राम चरस समेत काबू करने में सफलता हासिल की...
Advertisement
सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक सुखदेव सिंह की टीम ने गुप्त सूचना पर गांव ढाकल के नजदीक से 2 गाड़ियों में सवार 6 नशा तस्करों को कमर्शियल मात्रा में 1 किलो 45 ग्राम चरस समेत काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये आरोपियों की पहचान राहुल व अनुज वासियान बाता, मोहित, कपिल व विनोद उर्फ चिन्नू वासियान मटौर व सुमित वासी बालू कैथल के तौर पर हुई है। सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि दो कारों में सवार कलायत के 6 नशा तस्कर जो चरस की तस्करी का धंधा करते है, थोड़ी देर बाद कलायत रोड पर पीर बाबा के नजदीक चरस की खरीद-फरोख्त के लिए इकठ्ठा होने वाले हैं। सीआईए टीम ने मौका देखकर आरोपियों को दबोचा लिया। सीआईए टीम ने मौका पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर आरोपियों व दोनों कारों की तलाशी ली तो गाड़ी से कुल 1 किलो 45 ग्राम चरस बरामद हुई।
Advertisement
Advertisement
×