Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नगर निगम की बैठक में 6 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास, एक लंबित

करनाल में तीन मनोनीत पार्षदों ने ली शपथ
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
करनाल में बृहस्पतिवार को नगर निगम की बैठक में मौजूद विधायक जगमोहन आनंद, मेयर रेनू बाला गुप्ता और अन्य। -हप्र
Advertisement

नगर निगम की बृहस्पतिवार को आम बैठक महापौर रेनू बाला गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक जगमोहन आनंद ने भी शिरकत की। तीन मनोनीत पार्षद उमेश प्रोचा, गौरव नागपाल तथा विशेष वर्मा को मेयर ने शपथ दिलाई। नगर निगम की बैठक में 7 प्रस्ताव रखे गये। पार्षदों की सहमति से 6 प्रस्ताव पारित हुए, जबकि एक प्रस्ताव को लंबित रखा गया। अतिरिक्त निगम आयुक्त अशोक कुमार ने एजेंडा प्रस्तुत किया। खास बात यह रही कि एजेंडा पर चर्चा करने से पहले 26 जून 2025 को हुई हाऊस की बैठक में पारित प्रस्तावों पर एक्शन टेकन रिपोर्ट प्रस्तुत कर उसकी जानकारी दी गई, ताकि पार्षदों को उनसे संबंधित कार्यों की क्या स्थिति है, पता चल सके। बैठक में करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में करनाल शहर को राष्टï्रीय स्तर पर तीसरा स्थान आने तथा राष्टï्रपति अॅवार्ड मिलने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केन्द्रीय ऊर्जा एवं आवासन एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल, निगम पार्षदों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा सफाई मित्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में ओर बेहतर कार्य करके देश में प्रथम स्थान लाने का लक्ष्य लें और उसी अनुसार अपनी तैयारियां करें। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में पीने के पानी मूलभूत सुविधा के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी अभियंता वार्ड निरीक्षण के लिए जाते हैं, तो वह सम्बंधित पार्षद को साथ अवश्य लें। कुत्तों की नसबंदी का कार्य तेजी से करवाया जाए। शहर में डॉग शैल्टर का निर्माण करवाया जाए, जहां पर कुत्तों को रखा जा सके। उन्होंने करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जी.एम. रामफल से शहर में चल रहे सी.सी.टी.वी. कैमरों की क्या स्थिति है, लोकेशन सहित उनकी जानकारी मांगी। सेक्टर 4-5 के सफाई कार्य के लिए उन्होंने सम्पदा अधिकारी अदिति को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी हाऊस बैठक में गुरूवार को हुई बैठक की समीक्षा की जाएगी, ताकि सभी विकास कार्य समय से पूरे करवाए जा सकें।

Advertisement
Advertisement
×