मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जिला स्तर पर खेलेंगे कुरुक्षेत्रा स्कूल के 6 खिलाड़ी

गुहला चीका (निस) कुरुक्षेत्रा पब्लिक स्कूल भागल के कबड्डी खिलाड़ियों ने ब्लाक स्तरीय अंडर 11 कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रदर्शन के बाद के चलते स्कूल टीम के 6 बच्चों को जिला स्तरीय...
जिला स्तरीय कबड्डी टीम के लिए चुने गए कुरुक्षेत्रा पब्लिक स्कूल भागल के बच्चे स्कूल अध्यापिका के साथ। -निस
Advertisement

गुहला चीका (निस)

कुरुक्षेत्रा पब्लिक स्कूल भागल के कबड्डी खिलाड़ियों ने ब्लाक स्तरीय अंडर 11 कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रदर्शन के बाद के चलते स्कूल टीम के 6 बच्चों को जिला स्तरीय टीम के लिए चुने गए हैं। इस संबंध में स्कूल प्रिंसिपल कमलेश नैन ने बताया कि छात्र दक्ष बाखली, जश्न ककराली, अमन भागल, लवजोत दीवाना, लवप्रीट भागल व हर्षित नीमवाला कैथल जिले की टीम की तरफ से खेलेंगे। उन्होंने बताया कि उनके स्कूल के बच्चों ने अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 कबड्डी प्रतियोगिताओं ने प्रथम स्थान पाया है जो स्कूल के लिए गर्व का विषय है। इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के सदस्य अवतार चीका, नर सिंह पुनिया, मैडम गुरमीत, ऋतु, सुमन, पूनम, इंदुजा, नरेश, आंचल, सोनिया, एकता, कोमल, शीला, राजविंदर, सरिता, कुलदीप व मेनका भी उपस्थित रही।

Advertisement

Advertisement