जमीन विवाद में जानलेवा हमले के नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार
एसपी भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने थाना माडल टाउन क्षेत्र के फौजी नगर में जमीन विवाद में पिस्तौल से जानलेवा हमला करने मामले में एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शांति नगर निवासी संदीप, खुखराना गांव निवासी सुमित उर्फ मित्तू, सौंधापुर गांव निवासी विकास उर्फ मोटा, उंटला गांव निवासी दीपक उर्फ दीपू व घरौंडा निवासी रजत उर्फ लवली व एक की नाबालिग के रूप में हुई है।
डीएसपी ट्रैफिक सुरेश कुमार सैनी ने शनिवार को जिला सचिवालय में प्रेसवार्ता में बताया कि एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए वन प्रभारी सब इस्पेक्टर संदीप की टीम को आरोपियों की धरपकड़ की जिम्मेदारी सौंपी थी। सीआईए वन की टीम ने शुक्रवार देर शाम मिली सूचना पर दंबिश देकर पांच आरोपियों संदीप, सुमित उर्फ मित्तू, विकास उर्फ मोटा, दीपक उर्फ दीपू, रजत उर्फ लवली को रिफाइनरी रोड आसन गांव से व शनिवार को एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने नामजद फरार आरोपी तेजबीर व अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकारा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग एक स्कॉर्पियों गाड़ी व तीन डंडे बरामद कर शनिवार को नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह मधुबन भेज दिया। पांच अन्य आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी दीपक व संदीप को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया और आरोपी सुमित, विकास व रजत को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।
इस मामले में थाना माडल टाउन में शांति नगर निवासी धर्मराज की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज है।
आरोप है कि 8 सितंबर को जमीन पर कब्जा करने की नीयत से धर्मराज और उसके भाई सुरेंद्र पर आरोपियों ने हमला कर दिया था। इसमें दो गोली सुरेंद्र को लगी थीं, जबकि धर्मराज गोली लगने से बाल-बाल बच गया था।