52 करोड़ की ठगी के 6 आरोपी गिरफ्तार
थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने बैंक ऑफ इंडिया में फर्जी पत्ते पर खाते खुलवाकर 52 करोड़ की साबइर ठगी मामले के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने इंडो करियर्स एजेंसी व ट्रू आर्टिफिशियल ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्जी खाते खुलवाए थे। आरोपियों की पहचान निशांत निवासी पटेल नगर, सन्नी निवासी करोल बाग दिल्ली, अंशुल निवासी शिमला हिमाचल, सुनील निवासी खुबडू, प्रमोद व धर्मेंद्र निवासी गन्नौर सोनीपत के रूप में हुई है। एएसपी हर्षित गोयल ने बताया कि थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने 2 आरोपियों निशांत व सन्नी के संभावित ठीकानों पर दंबिश देकर गत सोमवार को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि उन दोनों को हिमाचल निवासी अंशुल ने 10-10 हजार रुपये प्रतिमाह देने का लालच देकर फर्जी इंडो करियर्स एजेंसी नाम की फर्म का मालिक बनाकर पानीपत स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में फर्म का खाता खुलवाकर ले लिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर उनकी निशानदेही पर बुधवार को आरोपी अंशुल को गिरफ्तार किया। आरोपी अंशुल ने पुलिस को बताया कि उसने अपने एक अन्य साथी आरोपी के कहने पर फर्जी फर्म के दस्तावेज तैयार करवा दोनों से खाता खुलवाकर साथी आरोपी को 1 लाख रुपये में बेचा था। आरोपियों ने उक्त फर्म का पता प्रथम फ्लौर सेक्टर 23, पानीपत दर्शाया था। पुलिस जांच में यह पता फर्जी मिला था। आरोपियों ने फर्म के खाते में साइबर ठगी के 32 लाख 92 हजार रूपये मंगाए थे जिनमें से 31 लाख 70 हजार निकाल लिए थे। एएसपी हर्षित गोयल ने बताया कि थाना साइबर क्राइम पुलिस ने इसी प्रकार आरोपी सुनील, प्रमोद व धर्मेंद्र को बुधवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी अंशुल, सुनील, प्रमोद व धर्मेंद को न्यायालय में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी निशांत व सन्नी को शुक्रवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर न्यायालय में पेश किया जाएगा।