गुरुकुल के 54 छात्रों ने पास की एनडीए परीक्षा
गुरुकुल कुरुक्षेत्र के ब्रह्मचारियों ने एक बार फिर संस्थान को गौरवान्वित किया है। यहां के 54 छात्रों ने यूपीएससी एनडीए लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है। गौरव के इन क्षणों को यादगार बनाने के लिए गुरुकुल परिसर में भव्य समारोह...
कुरुक्षेत्र स्थित गुरुकुल में एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों का मुहं मीठा करवाते आयोजक। -हप्र
Advertisement
गुरुकुल कुरुक्षेत्र के ब्रह्मचारियों ने एक बार फिर संस्थान को गौरवान्वित किया है। यहां के 54 छात्रों ने यूपीएससी एनडीए लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है। गौरव के इन क्षणों को यादगार बनाने के लिए गुरुकुल परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। सभी छात्र ढोल की थाप पर जमकर थिरके। साथ ही उन्हें मैनेजमेंट सहित तमाम अधिकारियों ने सफलता पर बधाई और शुभकामनाएं दी। गुरुकुल के संरक्षक, गुजरात व महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भी सभी छात्रों को इस बड़ी उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
गुरुकुल परिसर में आयोजित एक सम्मान समारोह में प्रधान राजकुमार गर्ग, निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा, प्राचार्य सुबे प्रताप सहित सभी अध्यापकों व संरक्षकों ने सफल छात्रों को फूलमालाएं पहनाकर तथा मिठाइयां खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया एवं छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और प्रतिबद्धता के लिए हार्दिक बधाई दी गई।
Advertisement
Advertisement