आरोही स्कूल ग्योंग में ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत लगाए 539 पेड़
आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्योंग में ‘एक पेड़ मां के नाम’ से विशेष कार्यक्रम का आयोजन प्रिंसिपल डॉ. मनीष कुमार सिंगला के मार्गदर्शन में किया गया। विद्यालय प्राचार्य डाॅ. सिंगला ने बताया कि यूथ एवं इको क्लब के तहत ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत अपना संकल्प पूरा किया है। इसके लिए सभी विद्यार्थियों के साथ अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं। इस कार्यक्रम की सफलता पर इको क्लब के माध्यम से ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी जारी किए गए हैं, जिसमें विद्यालय ने अपना सर्वोत्तम देने का प्रयास किया है। विद्यालय की ओर से 539 पेड़ लगाकर अपनी छात्र संख्या के अनुपात में लगभग 100 प्रतिशत पूर्ण कर लिया है। इस सफलता के लिए जिला सहायक परियोजना संयोजक कुशल कुमार ने भी एक पेड़ लगाकर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर इको क्लब इंचार्ज सुनीता सहारण, डाॅ. विजय चावला, डाॅ. जसबीर कौर, हीरा सिंह, दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।