कार की चपेट में आने से 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत
पाडला गांव में कार की चपेट में आने से 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। चालक ने एक बार तो कार रोकी, लेकिन बाद में मौके से भाग गया। टक्कर लगने की आवाज जैसे ही एक दुकान में बैठे...
Advertisement
पाडला गांव में कार की चपेट में आने से 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। चालक ने एक बार तो कार रोकी, लेकिन बाद में मौके से भाग गया। टक्कर लगने की आवाज जैसे ही एक दुकान में बैठे लोगों को सुनाई दी तो वे तुरंत दुकान से बाहर आए और व्यक्ति को संभाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने तुरंत सदर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी।गांव पाडला निवासी रतन सिंह ने बताया कि वह रविवार रात करीब नौ बजे गांव के शिव मंदिर के पास अपनी दुकान में बैठे हुए थे। गांव की मुख्य सडक़ से एक अज्ञात व्यक्ति पैदल जा रहा था। पीछे से एक कार ने उसे टक्कर मार दी। व्यक्ति कार की टक्कर लगने से काफी दूर जा गिरा। शिकायतकर्ता ने व्यक्ति की पहचान करने और कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सदर थाना के प्रभारी सनेष कुमार बताया कि पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement