ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मेहंदीपुर बालाजी दरबार में चढ़ाया 51 फीट का ध्वज

पानीपत (वाप्र) अवध धाम सेवा समिति एवं अवध धाम हनुमंत जन्मोत्सव समिति द्वारा 12 से 18 अप्रैल तक श्री अवध धाम हनुमंत वार्षिक महोत्सव मनाया गया। अवध धाम हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा ऐतिहासिक किले से ऐतिहासिक शोभायात्रा का आयोजन किया...
मेहंदीपुर बालाजी दरबार में 51 फीट का ध्वज चढ़ाने जाते श्रद्धालु। -वाप्र
Advertisement

पानीपत (वाप्र)

अवध धाम सेवा समिति एवं अवध धाम हनुमंत जन्मोत्सव समिति द्वारा 12 से 18 अप्रैल तक श्री अवध धाम हनुमंत वार्षिक महोत्सव मनाया गया। अवध धाम हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा ऐतिहासिक किले से ऐतिहासिक शोभायात्रा का आयोजन किया गया था। यात्रा के दौरान 5100 महिलाओं ने मंगल कलश सिर पर धारण करके नगर परिक्रमा करते हुए अवध धाम मंदिर तक यात्रा की। यात्रा में आकर्षण का केंद्र रहा अयोध्या धाम के हनुमानगढ़ी के हनुमान जी के साक्षात रूप में दर्शन और साथ ही 51 फुट का ध्वज का इस पवित्र यात्रा में सम्मिलित किया गया। 51 फीट के ध्वज में श्रद्धालुओं को मन्नत के धागे बांधे थे। इस झंडे को मेहंदीपुर बालाजी ले जाने के लिए 31 लोगों का जत्था निजी बस से मेहंदीपुर बालाजी रवाना हुआ। वहां आचार्य एससी पांडे ने पूजन करके हनुमान जी के चरणों में चढ़ाया गया। मौके पर सुरेंद्र गर्ग, पूर्व पार्षद, मुनीष जैन, मुकेश बोस, हिमांशु गौतम, डीबी गोयल, विशाल वर्मा, प्रीतम गुर्जर व पार्षद अजय शर्मा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement