Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रदेश में जल्द भर्ती किये जाएंगे 500 डॉक्टर

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने एलएनजेपी अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुरुक्षेत्र में शुक्रवार को एलएनजेपी अस्पताल में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से बातचीत करती स्वास्थ्य मंत्री आरती राव। -हप्र
Advertisement

गवर्नमेंट अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इन अस्पतालों के लिए जल्द ही 500 नये डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। डॉक्टरों की भर्ती के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है और सरकार से मंजूरी मिलने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने शुक्रवार को एलएनजेपी अस्पताल का निरीक्षण किया और उसके बाद यह बात कही। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने एलएनजेपी अस्पताल की फार्मेसी, शौचालयों व अस्पताल के प्रत्येक कक्ष की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।  अस्पताल में जगह-जगह मलबे के ढेर के कारण मरीजों खासकर बच्चों के वार्ड में हो रही परेशानी तथा शौचालयों की खस्ता हालत को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों से बातचीत की और पूछा कि क्या फार्मेसी में सभी दवाईयां पर्याप्त मात्रा में मिली। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों और डॉक्टरों से बातचीत कर मरीजों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। सीएमओ डाॅ. सुखबीर सिंह ने अस्पताल के नए भवन के निर्माण कार्य के साथ-साथ दवाईयों और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक भी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एलएनजेपी अस्पताल के नए भवन का निर्माण चल रहा है, इसलिए अधिकारियों को निर्माण कार्य अलग-अलग चरणों में पूरा करने के निर्देश दिए है ताकि सफाई व्यवस्था बनी रहने के साथ-साथ मरीजों को भी परेशानी का सामना ना करना पडे। इस मौके पर सीएमओ डाॅ. सुखबीर सिंह, पीएमओ डाॅ. सारा अग्रवाल, डिप्टी सीएमओ डाॅ. रमेश सभ्रवाल, एक्सईएन ऋषि सचदेवा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि बाढ़ के कारण प्रदेश के कई जिले प्रभावित हुए हैं, ऐसे समय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे है और निशुल्क दवाइयां वितरित कर रहे हैं और फॉगिंग का कार्य भी कर रहे है। डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए सरकार ने तमाम प्रबंध पूरे है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आम नागरिकों को सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कुरुक्षेत्र में मलेरिया को लेकर किए गए कार्यों की सराहना करने पर बधाई दी है।

Advertisement

Advertisement
×