खड़े ट्राले से 5 टायर चोरी, ईंटों पर खड़ा मिला
चोरों ने एक खड़े ट्राले से 5 टायर चोरी कर लिए हैं और यह ईंटों के सहारे खड़ा मिला। पुलिस को दी शिकायत में माजरी मोहल्ला निवासी रोहित ने कहा कि उसने एक ट्राला 10 टायरी जगमोहन निवासी अंबाला से...
Advertisement
चोरों ने एक खड़े ट्राले से 5 टायर चोरी कर लिए हैं और यह ईंटों के सहारे खड़ा मिला। पुलिस को दी शिकायत में माजरी मोहल्ला निवासी रोहित ने कहा कि उसने एक ट्राला 10 टायरी जगमोहन निवासी अंबाला से एक सप्ताह पहले पासिंग करवाने के लिए लिया था। उसने यह ट्राला अपने जानकार अमन के किंगरा धर्मकांटा, बराड़ा रोड, गांव रावा में खड़ा कर दिया था।
आज सुबह धर्मकांटा के मालिक अमन ने सूचित किया कि उपरोक्त ट्राले के 5 टायर किसी ने चोरी कर लिए हैं और गाड़ी ईंटों पर खड़ी है, जिस पर वह तुरंत धर्मकांटे पर पहुंचा और देखा कि 5 टायर चोरी हैं और गाड़ी ईंटों पर खड़ी है तथा काफी खोजबीन के बाद भी चोर का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement
×