युवक की हत्या मामले में 5 और गिरफ्तार
गांव रैरकलां के खेतों में बंधक बनाकर मोहित (21) की पीट पीटकर हत्या करने के मामले में पांच और आरोपियों को थाना सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनमे दो आरोपियों बतरा कॉलोनी निवासी रिंकू व दिवान नगर कच्चा कैंप निवासी सुमित को रविवार को व तीन आरोपियों दिवान नगर कच्चा कैंप निवासी विक्रम उर्फ विक्की, डिमाना गांव निवासी गगन व मुखिजा कॉलोनी निवासी युवराज को सोमवार शाम को गिरफ्तार किया है। डीएसपी राजबीर सिंह ने बताया कि पूछताछ में पांचों आरोपियों ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने चार साथी आरोपियों सुरेश, सौरभ उर्फ धोला, जतिन उर्फ चीता, राहुल उर्फ काला व फरार अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। पुलिस ने सोमवार को दो आरोपियों रिंकू व सुमित को न्यायाय में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। तीन आरोपियों विक्रम उर्फ विक्की, गगन व युवराज को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। डीएसपी राजबीर सिंह ने बताया कि मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके चार आरोपियों सुरेश, सौरभ उर्फ धोला, जतिन उर्फ चीता व राहुल उर्फ काला ने पूछताछ में फरार अपने साथी आरोपियों रिंकू व सुमित, विक्रम उर्फ विक्की, गगन, युवराज के अतिरिक्त कई अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकारा था। चारों आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुलिस ने चारों से पूछताछ करने के साथ ही फरार आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। आरोपियों ने मछली के तालाब से मछली चोरी के शक में युवक मोहित का अपहरण करके पीट पीट कर हत्या कर दी थी।