ड्राइवर से लूटपाट के 5 और आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस ने पूर्व विधायक दूड़ा राम के भाई उग्रसेन के ड्राइवर सुशील कुमार से मारपीट, लूटपाट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में कुल...
Advertisement
जिला पुलिस ने पूर्व विधायक दूड़ा राम के भाई उग्रसेन के ड्राइवर सुशील कुमार से मारपीट, लूटपाट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में कुल 8 आरोपी काबू किए जा चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों की पहचान बताने से इंकार कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने जानकारी दी कि सुशील कुमार निवासी शेखुपुर दड़ौली ने थाना सदर फतेहाबाद में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 4 अगस्त की रात वह साथियों के साथ अपनी कार में गांव मोहम्मदपुर रोही से फतेहाबाद जा रहा था। रास्ते में उनकी गाड़ी को रोक कर हमलावरों ने मारपीट की, गाड़ी की चाबी और गले की चेन छीन कर फरार हो गये थे।
Advertisement
Advertisement