एक्स ग्रेसिया के तहत पानीपत शुगर मिल में 5 को मिली नौकरी
एक्स ग्रेसिया के तहत 5 मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को पानीपत शुगर मिल मेें नौकरी मिल गई है। शुगर मिल के एमडी संदीप कुमार ने अपने कार्यालय में पांचों आश्रितों को सौंपे नियुक्ति पत्र सौंपे। जिनको नियुक्ति पत्र सौंपे गये उनमें कुष्ण कुमार, सुनील, बिटू कुमार, सुशील, और कर्मजीत कौर पत्नी स्वर्गीय जितेंद्र शामिल है। शुगर मिल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी पिछले कई साल से पेंडिग पड़े एक्स ग्रेसिया के इन केसों में मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपने पर एमडी संदीप कुमार का धन्यवाद किया है। बता दे कि शुगर मिल में सर्विस करते हुए पांच कर्मचारियों का निधन हो गया था और एक्स ग्रेसिया पालिसी के तहत इन मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिये गये है। पांचों मृतक कर्मचारियों के चार लडकों व एक की पत्नी को शुगर मिल में नौकरी मिली है।