जगाधरी, 21 फरवरी (हप्र)
सेक्टर-17 में 6 दिसंबर को घर से डायमंड, सोने के गहने व नकदी चोरी करने के आरोप में स्पैशल सेल की टीम ने दो सगे भाइयों सहित चोरी के 3 आरोपी, चोरी का सामान खरीदने वाले 2 ज्वैलर्स सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
स्पेशल सैल के इंचार्ज संदीप ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि 3 युवक किसी वारदात को अंजाम देने के लिए गुप्ता पैलेस के पास घूम रहे हैं। टीम ने मौके पर पहुंचकर 3 युवकों को काबू किया। उनकी पहचान गांव गढ़ी मुंडो निवासी राहुल व नितिन उर्फ अखिल व रोहन के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने 6 दिसंबर को हुड्डा सेक्टर-17 जगाधरी से डायमंड,सोने के गहने व नगदी चोरी करने की वारदात को कबूल किया। इन आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी के यह डायमंड, सोने के गहने छोटी लाइन संत नगर यमुनानगर निवासी दीपक लूथरा उर्फ दीपू व मुकेश वर्मा को बेच दिए थे। टीम ने दोनों ज्वैलरों को भी गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरी का सामान बरामद किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों पर पहले भी चोरी के दो- 2 केस दर्ज हैं। चोरी का सामान खरीदने वाले दोनों ज्वेलरों पर पहले भी चोरी का सामान खरीदने के चार-चार मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि यह ज्वेलर्स बार-बार चोरी का सामान खरीदते थे।