गांव मुस्साखेड़ा के युवक की हत्या के 5 आरोपी गिरफ्तार
उपमंडल टोहाना के गांव मुस्साखेड़ा निवासी आकाशदीप की हत्या के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान सोमजीत सिंह उर्फ सोमी, छिंदा सिंह निवासी मुस्साखेड़ा, तारिफ सिंह उर्फ अवतार सिंह उर्फ तारी निवासी करंडी, कृष्ण निवासी...
Advertisement
उपमंडल टोहाना के गांव मुस्साखेड़ा निवासी आकाशदीप की हत्या के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान सोमजीत सिंह उर्फ सोमी, छिंदा सिंह निवासी मुस्साखेड़ा, तारिफ सिंह उर्फ अवतार सिंह उर्फ तारी निवासी करंडी, कृष्ण निवासी म्योंदकलां व गुरलाल सिंह उर्फ लाली निवासी रत्ताथेह के तौर पर हुई है।
डीएसपी टोहाना उमेद सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 10 अगस्त, 2025 को 8 आरोपियों एवं आकाशदीप सिंह के बीच पूर्व में हुए झगड़े के समझौते की बात करने के बहाने अाकाशदीप को बुलाया गया था। आरोपियों ने आकाशदीप सिंह को जबरन वाहन में बैठाकर गांव रूपांवाली ले जाकर गंभीर चोटें पहुंचाईं और बाद में सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। घायल को सरकारी अस्पताल रतिया ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
Advertisement
Advertisement
×