Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

इन्द्री में 42 सड़कों का होगा नवीनीकरण, 57.29 करोड़ की राशि मंजूर : रामकुमार

इन्द्री, 29 जून ( निस) विधायक रामकुमार कश्यप ने इन्द्री विधानसभा की 42 सड़कों के नवीनीकरण के लिए 57.29 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के नवीनीकरण...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

इन्द्री, 29 जून ( निस)

विधायक रामकुमार कश्यप ने इन्द्री विधानसभा की 42 सड़कों के नवीनीकरण के लिए 57.29 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के नवीनीकरण से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और विकास को गति मिलेगी। इन सभी सड़कों का कार्य सितंबर तक शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इन्द्री विधानसभा क्षेत्र की जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया है। यह राशि क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

Advertisement

विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि जिन सड़कों का नवनिर्माण कार्य होना निश्चित हुआ है, उनमेें मैनमती अपरोच रोड, कुंजपुरा से जडौली, बड़ागांव से कुंजपुरा, कादराबाद अपरोच रोड, रंदौली अपरोच रोड, रम्बा से खेड़ी मान सिंह, रंदौली बुद से जपती छपरा, बड़ागांव से जयरामपुर, सिकंदरपुर अपरोच रोड, बीबीपुर अपरोच रोड, सैयद छपरा अपरोच रोड, चौंगावा से खुखनी रोड, मनोहरपुर अपरोच रोड, रसूलपुर अपरोच रोड, राजेपुर अपरोच रोड, उमरपुर अपरोच रोड़, धनौरा से कलरा, कलवेडी अपरोच रोड, नबीपुर बंद अपरोच रोड, संगौहा से जयरामपुर, शाहपुर रोड, खेड़ी मान सिंह से पधाना, बीबीपुर जाटान अपरोच रोड, फाजलपुर से शाहपुर, मुरादगढ़ से फाजलपुर, घिसरपडी अपरोच रोड, अमरगढ़ अपरोच रोड, पुंडरक से रूखनपुर रोड, ब्याना से शाहपुर, पटहेड़ा से राजेपुर, नन्हेड़ा से खेड़ा, कुंजपुरा से जडौली मुगलमाजरा, गौरगढ़ से खेड़ी मानसिंह, मुखाला से गढ़ी बीरबल, गुमटो से सिकरी, बजीदपुर अपरोच रोड, गढ़ी साधान अपरोच रोड, रामगढ़ अपरोच रोड, बुटानखेड़ी अपरोच रोड, खेड़ी जाटान अपरोच रोड, उडाना अपरोच रोड, गढ़ी साधान से पंजोखरा तथा गांव मुसेपुर से इन्द्री, गढ़ी बीरबल नजदीक तुसंग पुल तक सड़कों का नवीनीकरण होगा।

Advertisement
×