मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इसराना मंडी में 41346 धान की आवक, 11788 क्विंटल का उठान शेष

पानीपत की इसराना अनाज मंडी में शुक्रवार तक पीआर धान की 41346 क्विंटल की आवक हुई है और खरीद एजेंसी हैफेड द्वारा 40288 क्विंटल धान खरीदा गया है। वहीं अनाज मंडी से पीआर धान की अब तक 28500 क्विंटल की...
पानीपत की इसराना अनाज मंडी में उठान के अभाव में पड़े पीआर धान के बैग। -हप्र
Advertisement

पानीपत की इसराना अनाज मंडी में शुक्रवार तक पीआर धान की 41346 क्विंटल की आवक हुई है और खरीद एजेंसी हैफेड द्वारा 40288 क्विंटल धान खरीदा गया है। वहीं अनाज मंडी से पीआर धान की अब तक 28500 क्विंटल की ही लिफ्टिंग हो पाई है और मंडी में अभी भी 11788 क्विंटल धान उठान के अभाव में पड़ा हुआ है। मंडी के आढ़ती एवं किसान जल्द पीआर धान का उठान करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि जब तक उठान नहीं होगा तो किसानों की पेमेंट नहीं आयेगी और उठान में देरी होने से खरीदे गये धान का वजन कम होगा तो वह घटत आढ़ती को देनी पड़ेगी।

इसराना मार्केट कमेटी के सचिव पवन कुमार ने भी हैफेड के जिला प्रबंधक को अनाज मंडी से बाकी बचे पीआर धान का जल्द उठान करने को लेकर पत्र लिखा गया है। सचिव पवन कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पीआर धान की आवक अब कम हो चुकी है, पर 11788 क्विंटल का उठान होना अभी बाकी है और उठान को लेकर हैफेड को पत्र भी लिखा है। उन्होने बताया कि इसराना मंडी में इस बार अब तक 1509 व 1121 किस्मों के धान की 70227 क्विंटल की आवक हुई और 69 हजार क्विंटल की प्राईवेट एजेंसी द्वारा खरीद की जा चुकी है। पवन कुमार ने बताया कि किसानों को धान के सीजन में अब तक कोई परेशानी नहीं आई है।

Advertisement

Advertisement
Show comments