‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के साक्षी बनेंगे 40 हजार स्कूली विद्यार्थी’
पिपली (कुरुक्षेत्र), 12 जून (निस)
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन में 40 हजार स्कूली विद्यार्थी साक्षी बनेंगे। 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने वाले एक-एक व्यक्ति की भागीदारी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। सभी की भागीदारी से मुख्यमंत्री नायब सैनी के 1 लाख 1 हजार लोगों द्वारा एक साथ योग करने के सपने को लक्ष्य तक पहुंचाया जाएगा।
सुभाष सुधा बृहस्पतिवार को डीसी नेहा सिंह के साथ लघु सचिवालय की नई बिल्डिंग के सभागार में स्कूल प्रिंसिपलों, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं, राइस मिल एसोसिएशन, व्यापार मंडल एसोसिएशन और आढ़ती एसोसिएशनों के साथ आयोजित बैठकों की अध्यक्षता की। सभी संस्थानों को 15 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की, ताकि सभी सेक्टर अलॉट किए जा सकें। सुधा ने कहा कि ब्रह्मसरोवर और मेला ग्राउंड को 100 सेक्टरों में बांटा गया है। हर सेक्टर में 1 हजार नागरिकों को योग के लिए बैठाया जाएगा। किसी भी सेक्टर में कोई भी स्थान खाली नहीं रहना चाहिए। 15 जून तक सभी संस्थान अपने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना सुनिश्चित करें। प्रशासन द्वारा संस्थाओं को पूरा सहयोग किया जाएगा।डीसी नेहा सिंह ने कहा कि सभी स्कूलों को 40 हजार विद्यार्थियों को लेकर पहुंचना है। आपसी तालमेल के लिए सभी स्कूलों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर जोड़़ा गया है। इसमें सभी प्रकार की जानकारी स्कूलों के लिए मुहैया करवाई जाएगी। स्कूलों को मेला ग्राउंड में सभी विद्यार्थियों को योग करवाने के लिए समय से बैठना होगा। सभी स्कूल अपनी दूरी के हिसाब से टाइम को मेंटेन करें। सभी विद्यार्थियों के लिए टी-शर्ट, पानी की व्यवस्था, रिफ्रेशमेंट, सर्टिफिकेट की व्यवस्था की जाएगी। बच्चों के अलावा स्कूली स्टाफ को भी प्रशंसा पत्र जारी किया जाएगा, जो विश्व रिकॉर्ड की भागीदारी सुनिश्चित करेगा।