चारा मशीन में आने से 4 वर्षीय बच्चे की मौत
डबवाली, 11 जुलाई (निस) गांव रामपुरा बिश्नोईयां की कृष्ण गौशाला में शुक्रवार को चारा काटने की मशीन में आने से चार वर्षीय बालक की मौत हो गयी। उसकी पहचान अंकित पुत्र वचन मुखिया वासी जिला दरभंगा के तौर पर हुई...
Advertisement
डबवाली, 11 जुलाई (निस)
गांव रामपुरा बिश्नोईयां की कृष्ण गौशाला में शुक्रवार को चारा काटने की मशीन में आने से चार वर्षीय बालक की मौत हो गयी। उसकी पहचान अंकित पुत्र वचन मुखिया वासी जिला दरभंगा के तौर पर हुई है। गौशाला में खेलते समय प्रवासी मजदूर का 4 वर्षीय पुत्र चारा काटने वाली मशीन में आ गया। जानकारी के मुताबिक मृतक का पिता बचन गौशाला में पशुओं के लिए चारा काट रहा था। तभी बच्चा मशीन कि चपेट में आ गया। बताया जाता है कि वचन मुखिया परिवार सहित गत मई माह में रामपुरा बिश्नोईया में गौशाला मेहनत मजदूरी के लिए आया था।
Advertisement
Advertisement