कालांवाली शहर में बनेंगे 4 सुलभ शौचालय
नगरपालिका प्रशासन की ओर से शहर कालांवाली में 4 सुलभ शौचालयों का निर्माण करवाया जाएगा। इसको लेकर नगरपालिका ने लगभग 40 लाख रूपये की लागत के टेंडर ओपन कर दिए है। अब शहर कालांवाली के मुख्य बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर चार सुलभ शौचालय बनवाये जाएंगे। पुरानी मंडी व नई मंडी में दो-दो बनने वाले सुलभ शौचालयों का निर्माण कार्य अगले सप्ताह से शुरू होगा। जोकि करीब 6 माह में पूरा होगा। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद कालांवाली के अलावा आस-पास के सैंकड़ों लोगों खासकर दुकानदारों व महिलाओं को परेशानी से निजात मिलेगी। बता दें कि हरियाणा-पंजाब सीमा पर लगते करीब 30 हजार आबादी वाले शहर कालांवाली में आमजन के लिए बाजारों में सुलभ शौचालय की कोई भी बेहतर सुविधा नहीं है। शहर कालांवाली में रोजाना करीब 100 गांवों के लोग उपमंडल कार्यालय, तहसील कार्यालय, बिजली निगम कार्यालय, पुलिस स्टेशन के अलावा बाजारों में खरीददारी करने के लिए पहुंचते है।