ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बस और बाइक की टक्कर में दो महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत

कलायत, 20 मई (निस) हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-152 पर सोमवार रात गांव शिमला के पास टूरिस्ट बस और बाइक की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 2 महिलाएं और 2 पुरुष मारे गए। बुधवार को 3 शवों...
प्रतीकात्मक चित्र।
Advertisement

कलायत, 20 मई (निस)

हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-152 पर सोमवार रात गांव शिमला के पास टूरिस्ट बस और बाइक की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 2 महिलाएं और 2 पुरुष मारे गए। बुधवार को 3 शवों का पोस्टमार्टम कैथल नागरिक अस्पताल में और एक का नरवाना अस्पताल में हुआ। हादसा उस समय हुआ जब गांव भाणा की ओर जा रही बाइक लिंक रोड पर हाईवे क्रॉस कर रही थी। उसी समय तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी।

Advertisement

टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराई और गड्ढे में पलट गई। बाइक पर सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार एक महिला और एक पुरुष की भी मौत हो गई। मृतकों की पहचान गांव सुदकैन खुर्द जिला जींद निवासी नरेंद्र (60) और उसकी पत्नी मैम देवी, गांव खरकबुरा जिला जींद निवासी सिंधाराम (41) और गांव छनोट हांसी निवासी सरोजबाला (40) के रूप में हुई है। हादसे में अन्य घायल लोग इलाज के बाद घर लौट गए।

बेटा बोला- दाे-तीन घंटे बाद मिली जानकारी

मृतक नरेंद्र राणा के बेटे सुरेंद्र राणा ने बताया कि वह कलायत में रहता है। उसे दो-तीन घंटे बाद हादसे की जानकारी मिली। लोगो ने बताया कि बस चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ। बस में सवार अन्य यात्रियों ने भी बताया कि बस तेज रफ्तार में थी। मृतक सिंधाराम के भाई नरेश कुमार ने बताया कि सिंधाराम अविवाहित था। वह चंडीगढ़ की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। उसके दो भाई, माता-पिता, एक भतीजी और एक भतीजा हैं। कलायत थाना प्रभारी जयभगवान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सभी शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।

Advertisement