बस व बाइक की टक्कर में दो महिलाओं समेत 4 मौत
बस पलटने से बस में सवार एक व्यक्ति व एक महिला की भी मौत हो गई। इसके अलावा बस में सवार एक एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को कैथल व नरवाना उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। मृतकों में बस में सवार 41 वर्षीय जींद गांव खरक बुरा का रहने वाला है तथा तीन मृतकों जिनमें दो महिला व एक पुरुष की पहचान नहीं हो पाई है।
प्रशासनिक अमला एंबुलेंस भी आधे घंटे लेट पहुंचा। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सडक़ हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि सिमला गांव के ग्रामीण बस स्टैंड पर एकत्रित हो गए। हादसे का मंजर देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने आनन फानन में प्रशासन से संपर्क करने का प्रयास किया। बालाजी ट्रेवल्स नाम से बस कैथल से नरवाना की ओर जा रही थी। बस को क्रेन मशीन की सहायता से खड्ढों से निकाला गया।
घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस एसएचऔ राजकुमार राणा ने बताया कि सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। इस सडक़ हादसे में चार लोगों का मौत का दुखद समाचार है। अन्य सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए कैथल पीजीआई में भेज दिया गया है।