राजकीय विद्यालय की 4 छात्राओं ने पास की एनएमएमएस परीक्षा
केंद्र सरकार की योजना : चार साल तक प्रति वर्ष 12 हजार रुपये मिलेगी छात्रवृत्ति
Advertisement
कैथल, 14 फरवरी (हप्र)राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ढांड की 4 छात्राओं ने नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप(एनएमएमएस) की परीक्षा पास की है। हिंदी अध्यापक रोशन लाल पंवार ने बताया कि विद्यालय की छात्रा हिमांशी पुत्री बलविंद्र सिंह, जाह्नवी पुत्री राजकुमार, अंजली पुत्री रमेश तथा सोनी कुमारी पुत्री विनोद ठाकुर ने यह स्कालरशिप परीक्षा पास करके स्कूल और अभिभावकों का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर आज विद्यालय में इन छात्राओं को सम्मानित किया गया। केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित इस परीक्षा में कक्षा 9-12 तक के करीब एक लाख मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है जिसकी अवधि 4 वर्ष होती है। एनएमएमएस परीक्षा पास करने वाला हर छात्र अगले चार साल तक प्रति वर्ष 12 हजार रुपये प्राप्त करता है। इस अवसर पर राजीव कुमार, सुखबीर शर्मा, विकास धीमान हकुमत लाम्बा, जगदीश, राजेंद्र कुमार, गुलाब सिंह , सुदेश कुमारी, ज्योति रानी,अनिता कुमारी, रीना सैनी, वीना धीमान, सुनीता शर्मा, रितु पंवार तथा मीना देवी उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement