डिजिटल अरेस्ट मामले में 4 गिरफ्तार
अम्बाला शहर (हप्र) :
साइबर पुलिस अम्बाला ने डिजीटल अरेस्ट के एक मामले में कार्रवाई करके 4 आरोपियों को धर दबोचा और उनके कब्जे से 2.97 लाख रुपये की नकदी और 3 मोबाइल फोन भी बरामद किए। दरअसल, इस मामले में पुलिस ने 13 अप्रैल को कार्रवाई करके आरोपी मनिंद्र सिंह व नवीन कुमार निवासी चंद्र विहार, दिल्ली को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस रिमांड प्राप्त किया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि आरोपी अनिल कुमार निवासी सेक्टर-19 नोएडा वर्तमान पता सेक्टर 15 नोएडा भी इस मामले में शामिल है। पुलिस ने आरोपी अनिल और मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी सुनील कुमार निवासी लुधियाना को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया था। पुलिस अधीक्षक अम्बाला सुरेंद्र सिंह भोरिया के अनुसार रिमांड के दौरान आरोपियों से 2 लाख 97 हजार रुपये व तीन मोबाइल बरामद किए गए। इस मामले के संबंध में राजेंद्र कुमार निवासी पालम विाहर ने 6 अप्रैल को थाना साईबर क्राइम जिला अम्बाला में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 29 मार्च से 5 अप्रैल के दौरान अज्ञात आरोपी ने फर्जी पुलिस अरेस्ट वारंट भेजकर तथा धमकाकर डिजिटल अरेस्ट करने के मामले में उससे एक बड़ी रकम हड़पने का आपराधिक कार्य किया।