समालखा के दुकानदार पर हमले में 4 गिरफ्तार
करहंस गांव में एक किरयाना दुकानदार को धोखे से बुला कर चोट मारने के चार आरोपियों को पुलिस ने मनाना मोड़ से गिरफ्तार किया। समालखा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक ने जानकारी देते हुए बताया कि सिवाह गांव निवासी रवि ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके भाई सुरेंद्र उर्फ नीटू ने दो साल से करहंस- खलीला प्रहलादपुर रोड पर किरयाने की दुकान कर रखी थी। करहंस निवासी सतबीर, अमित उर्फ मिता, कृष्ण, राजू, बिट्टू, देवेंद्र चांद व दिवाना गांव निवासी रोबर्ट उर्फ राहुल ने मिलकर मेरे भाई सुरेंद्र उर्फ नीटू को दुकान खाली करने को कहा और मना करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद भाई सुरेद्र ने करीब 25 दिन पहले उसी रोड पर दूसरी दुकान में सामान शिफ्ट कर लिया तो आरोपी इसकी भी रंजिश रखने लगे। आरोपियों ने सुरेंद्र को दुकान छोड़कर गांव चले जाने या उनको हर महीने 10 हजार रूपए देने के लिए कहा। आरोपियों ने बात ना मानने की सूरत में अंजाम भूगतने की धमकी दी। इसकी भाई सुरेंद्र उर्फ नीटू ने थाना समालखा में शिकायत दी थी।
सुरेंद्र से जो दुकान खाली कराई आरोपियों ने उसको किराए पर ले लिया ओर 23 जुलाई को अमित उर्फ मित्ता व सतबीर ने उधार के पैसे देने की बात कहकर भाई सुरेंद्र को अपनी दुकान पर बुलाया। सुरेंद्र रात करीब 10 बजे अपनी दुकान बंद कर उनकी दुकान पर पहुंचा तो सतबीर व अमित उर्फ मित्ता ने अपने साथी कृष्ण, राजू, बिट्टू, देवेंद्र, चांद व रोबर्ट उर्फ राहुल को फोन कर बुला लिया। सभी आरोपी डंडें राड व हथियारों से लैस होकर आए और सुरेंद्र को बाहर खिचकर मोबाइल व गाड़ी की चाबी छिन ली। आरोपियों ने सुरेंद्र को जमीन पर गिरा पेरों पर रॉड से चोट मारी। देर रात करीब सवा 12 बजे आरोपियों ने सुरेंद्र के मोबाइल से उसके पास फोन कर कहा तुम्हारा भाई उनके कब्जे में है। आरोपियों ने लोकेशन भेज कहा डेड बाडी उठाकर ले जाना। वह अमित व विजय के साथ लोकेशन पर पहुंचा तो आरोपी उसके भाई सुरेंद्र को पीट रहे थे।