बाबा गैंग का मुखिया सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
यमुनानगर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ यमुनानगर, 4 जुलाई (हप्र) जिला पुलिस यमुनानगर की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए बदमाशों के तार बाबा गैंग से जुड़े हैं। इनमें गैंग...
यमुनानगर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़
यमुनानगर, 4 जुलाई (हप्र)
जिला पुलिस यमुनानगर की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए बदमाशों के तार बाबा गैंग से जुड़े हैं। इनमें गैंग का मुखिया जसबीर सिंह भी शामिल है।
डीएसपी राजेश कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि थाना छप्पर पुलिस व पंचतीर्थी पुलिस चौकी की टीम ने गांव हरनौल में हुई मुठभेड़ में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए बदमाश बाबा गैंग से जुड़े हैं। पूछताछ में सामने आया कि यह बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए यहां आए थे। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को यमुनानगर के हरनोल गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। बदमाश एक उत्तराखंड नंबर की इंडेवर गाड़ी में सवार थे, जिस पर भाजपा का झंडा लगा था। पुलिस की नाकाबंदी देखकर बदमाशों ने गाड़ी भगाई और गन्ने के खेतों में छिप गए थे। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गाड़ी जब्त की, जिसमें से हथियार बरामद हुए। चार बदमाशों को हिरासत में लिया गया था जबकि तीन फरार हो गए। फरार बदमाशों की तलाश के लिए ड्रोन का सहारा लिया गया था। फरार हुए बदमाशों की पहचान हो चुकी है उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गैंग के सरगना जसबीर पर दर्ज हैं कई मामले
डीएसपी ने बताया कि बाबा गैंग का मुखिया जसबीर सिंह भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। वह उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के गांव मुंडलाना का रहने वाला है। अन्य बदमाशों में जिला हरिद्वार के कस्बा लंढौरा निवासी शाह मोहम्मद, भगवानपुर निवासी 17 वर्षीय किशोर व उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव मझोल निवासी शिवम हैं। इनके दो साथी फरार हैं। पकड़े गए बदमाश जसबीर सिंह पर गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास सहित 14 केस दर्ज हैं। शिवम पर चार केस हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट के दर्ज हैं। इन बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। बदमाशों से एक देसी कट्टा व चार कारतूस मिले हैं।