Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Bank Robbery Gang Busted : गैंग के सरगना समेत 4 आरोपी काबू

4 accused including gang leader arrested
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी में मंगलवार को पुलिस की गिरफ्त में आये बैंक में चोरी करने के आरोपी।- हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 7 जनवरी (हप्र) : सीआईए-3 कोसली इंचार्ज एसआई सुभाष चंद व उनकी टीम ने 28 दिसंबर की रात को कोसली के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश (Bank Robbery Gang Busted) करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आरोपियों की पहचान यूपी के जिला ऐटा के गांव बरीगमा के सन्नी कुमार उर्फ सन्नी, यूपी के जिला हाथरस के गांव शहबाजपुर के जितेंद्र उर्फ मोनू, यूपी के जिला हाथरस के हसायन के राज रोशन उर्फ कृष्णा व सोनू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की है। गिरोह का एक सरगना सोनू यूपी पुलिस का हिस्ट्रीशीटर है।

Advertisement

Bank Robbery Gang Busted : गैस कटर से काटने का किया था प्रयास

जांचकर्ता ने बताया कि कोसली के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक सीताराम मीना ने पुलिस को सूचना दी की उनके बैंक परिसर के बगल की खिड़की टूटी हुई है। जिसके बाद उसने बैंक के उच्चाधिकारियों को भी सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में बैंक का मेन गेट खोलकर देखा तो बैंक की खिड़की के अलावा स्ट्रांग रूम को भी गैस कटर से काटने का प्रयास किया गया था। इसके अलावा गन बॉक्स को भी गैस कटर से काटा हुआ था।

लॉक नहीं तोड़ पाये तो चुराया सामान

बैंक के अधिकारियों ने बताया कि स्ट्रांग रूम में चोरी नहीं हुई है, लेकिन बैंक के स्ट्रांग रूम का लॉक क्षतिग्रस्त हो गया है। चोर उनके बैंक परिसर से तीन लेजर प्रिंटर, चार बैटरी व एक डीवीआर चोरी कर ले गए हैं। बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने थाना कोसली में चोरी का मामला दर्ज जांच शुरू की थी। अब इस मामले में सीआईए-3 कोसली पुलिस ने मामले में संलिप्त चार उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दो दिन पहले की थी रेकी

प्रारंभिक पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने दो दिन पहले बैंक की रेकी कर उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया था तथा सभी आरोपी यूपी के आसपास के जिलो में काफी सक्रिय है तथा चोरी की अनेक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

Bank Robbery Gang Busted -हिस्ट्रीशीटर है गिरोह का सरगना

गिरोह का सरगना सोनू है जो यूपी पुलिस का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने सभी आरोपियों को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

बैंक डकैती, पुलिस पर फायरिंग का आरोपी 9 साल बाद काबू

बैंक में चोरी का प्रयास, मुंबई में बजा सायरन, चोर फरार

Advertisement
×