यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों वाले 398 वाहनों के चालान, 7 जब्त
यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए पानीपत पुलिस ने बुधवार रात विशेष चेकिंग अभियान चलाया। एसपी भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस, थाना व चौकी स्तर की टीमों ने नेशनल हाइवे सहित...
Advertisement
यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए पानीपत पुलिस ने बुधवार रात विशेष चेकिंग अभियान चलाया। एसपी भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस, थाना व चौकी स्तर की टीमों ने नेशनल हाइवे सहित विभिन्न स्थानों पर वाहनों की गहन जांच की।इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर 398 वाहनों के चालान किए गए और 7 वाहनों को जब्त किया गया। पुलिस ने जिन उल्लंघनों पर कार्रवाई की, उनमें ड्रंक एंड ड्राइव, बिना हेल्मेट, ट्रिपल राइडिंग, गलत दिशा में वाहन चलाना, प्रेशर हॉर्न, लेन चेंज, बगैर नंबर प्लेट वाहन और बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ना शामिल रहे।
डीएसपी ट्रैफिक सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है और ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
Advertisement
Advertisement