हेल्थ चैकअप कैंप का 370 ने उठाया लाभ
पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किए गए ‘स्वस्थ नारी एवं सशक्त परिवार’ अभियान के अंतर्गत बुधवार को उपमंडल नागरिक अस्पताल मे स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
स्वास्थ्य शिविर मे 370 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई, जिसमें 39 गर्भवती महिलाओं सहित 217 महिलाओं ने स्वास्थ्य जांच कराई। इसके अलावा 153 पुरुषों ने भी स्वास्थ्य जांच करवाकर कैंप का लाभ उठाया। इस मौके पर 15 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा में अपना योगदान दिया।
2 अक्तूबर तक चलने वाले इस सेवा पखवाड़े का शुभारंभ समालखा नगर परिषद के चेयरमैन अशोक कुच्छल ने रिबन काटकर किया। शिविर के दौरान चेयरमैन अशोक कुच्छल ने एनटीईपी अभियान के तहत 6 टीबी मरीजों को नि:शुल्क पोषण किट के अलावा 67 आयुष्मान कार्ड लाभार्थियो को वितरित किए। नगर परिषद चेयरमैन अशोक कुच्छल ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किए ‘स्वस्थ नारी एवं सशक्त परिवार’ अभियान को महिला सशक्तीकरण की दिशा मे महत्वपूर्ण कदम बताया।
शिविर के उपरांत अस्पताल परिसर में चलाए गए पौधारोपण अभियान मे हिस्सा लेते नपा चेयरमैन अशोक कुच्छल, अस्पताल के एसएमओ डाॅ. संजय आंतिल, डाॅ. निधि मुंजाल, डाॅ. पवन, डाॅ. विकल्प व बिजली निगम के एसडीओ शिव कुमार ने छायादार व औषधीय पौधे लगाए।
समालखा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय आंतिल ने ‘स्वस्थ नारी एवं सशक्त परिवार’ के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य महिलाओं एवं परिवारों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना, परिवार नियोजन के महत्व को समझाना और सभी उम्र के लोगों के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा प्रदान करना है।
उन्होने कैंप मे सहयोग करने पर एनसी मेडिकल कॉलेज इसराना के योगदान की भी सराहना की।