मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

36 विद्यार्थियों का मारुति कंपनी में चयन

नीलोखेड़ी (निस) : गुरु ब्रह्मानंद राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के 36 विद्यार्थियों का चयन मारुति सुजुकी इंडिया में हुआ है। इससे संस्थान में खुशी का माहौल है। चयनित विद्यार्थियों ने बुधवार को संस्थान में प्राध्यापकों और सहपाठियों के साथ खुशी का...
नीलोखेड़ी में बुधवार को मारुति सुजुकी कंपनी में चयनित विद्यार्थी प्रधानाचार्या व अन्य के साथ। -निस
Advertisement

नीलोखेड़ी (निस) :

गुरु ब्रह्मानंद राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के 36 विद्यार्थियों का चयन मारुति सुजुकी इंडिया में हुआ है। इससे संस्थान में खुशी का माहौल है। चयनित विद्यार्थियों ने बुधवार को संस्थान में प्राध्यापकों और सहपाठियों के साथ खुशी का इजहार किया है। प्रधानाचार्या बेनू बजाज ने बताया कि संस्थान में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए समय-समय पर ड्रग्स फ्री कैंपस, अवैध आप्रवासन, बचाव और सुरक्षा, ग्रीन कैंपस आदि विषयों पर एक्सपर्ट लेक्चर के आयोजन करवाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि चयनित हुए 36 विद्यार्थियों में मैकेनिकल विभाग के 29 व इलेक्ट्रिकल विभाग के 7 विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं। चयनित विद्यार्थियों में 8 छात्राएं भी शामिल हैं। विभागाध्यक्षों प्रदीप राणा व अजीत सिंह सहित ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर विकास शर्मा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

Advertisement

Advertisement
Show comments