350 मेधावी छात्र-छात्राओं व खिलाड़ियों को किया सम्मानित
गुरु रविदास मंदिर कैथल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 350 से अधिक छात्र-छात्राओं और खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन सशक्त भीम समाज कैथल की ओर से किया गया जिसका उद्देश्य समाज में प्रतिभा को पहचान देना और युवाओं को शिक्षा व रोजगार की दिशा में जागरूक करना रहा। इस कार्यक्रम में उन विद्यार्थियों को सम्म्मानित किया गया जिन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए। इसके साथ ही खेलों में जिले व राज्य स्तर पर पदक जीतने वाले होनहार खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया। बच्चों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और उपहार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सशक्त भीम समाज के प्रधान डॉ. अवतार सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल सम्मान देना नहीं है बल्कि युवाओं के भीतर आत्मविश्वास और आगे बढऩे का जज्बा पैदा करना है। शिक्षा और खेल दो ऐसे क्षेत्र हैं जो न केवल व्यक्तिगत विकास में मदद करते हैं बल्कि पूरे समाज को नई दिशा देने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विशेषज्ञों और करियर काउंसलर्स ने बच्चों को उच्च शिक्षा, छात्रवृत्तियों, प्रतियोगी परीक्षाओं और स्वरोजगार के विभिन्न अवसरों के बारे में भी जानकारी दी। समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावक, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक और ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को संदेश दिया गया कि वे मेहनत और लगन के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें, समाज उनके साथ है। इस मौके पर बलराज सिंह, नरेश कुमार कैथल, सन्नी अठवाल व समाज के काफी लोग उपस्थित थे।