मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांव बलाचौर व पंजेटो में लिए रक्त के 35 सैंपल

स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शुक्रवार को पंजेटो व गांव बलाचौर के 45 घरों का सर्वे किया। इस दौरान रक्त के 35 सैंपल लिए गए। वहीं पानी के ओटी टैस्ट भी किए गए। टीम ने ओआरएस के पैकेट बांटे।...
जगाधरी क्षेत्र के बलाचौर - पंजेटो गांव पानी की जांच करता हैल्थ वर्कर।‌ छाया: हप्र
Advertisement

स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शुक्रवार को पंजेटो व गांव बलाचौर के 45 घरों का सर्वे किया। इस दौरान रक्त के 35 सैंपल लिए गए। वहीं पानी के ओटी टैस्ट भी किए गए। टीम ने ओआरएस के पैकेट बांटे। इसके घरों में लगी पानी की टंकियां, खाली ड्रम आदि भी चैक किए गए। इन गांवों में बुखार से पीड़ित काफी लोग हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डाक्टर वागेश गुटैन का कहना है कि डायरिया का कोई नया केस नहीं आया है। पानी के ओटी टैस्ट ठीक मिले हैं। उन्होंने बताया कि इन गांवों में फागिंग के बीडीपीओ छछरौली को पत्र लिखा गया है। स्वास्थ्य विभाग गांवों पर नजर रखे हुए है।‌

Advertisement

Advertisement
Show comments