Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

समालखा नपा की हंगामेदार बैठक में 35 एजेंडे पास

समालखा, 7 जुलाई (निस) समालखा नगर पालिका की सात महीने के बाद हुई साधारण बैठक बेहद हंगामेदार रही। दो घंटे तक चली बैठक में पार्षदो के निशाने पर अधिकारी रहे। शहर में पिछले तीन साल से विकास कार्य न होने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

समालखा, 7 जुलाई (निस)

समालखा नगर पालिका की सात महीने के बाद हुई साधारण बैठक बेहद हंगामेदार रही। दो घंटे तक चली बैठक में पार्षदो के निशाने पर अधिकारी रहे। शहर में पिछले तीन साल से विकास कार्य न होने का ठीकरा पालिका अधिकारियों के सिर फोड़ा। चेयरमैन अशोक कुच्छल ने भी पार्षदों के साथ सुर मे सुर मिलाए। वही एजेंडे में शामिल 35 मामलों को बिना चर्चा पारित कर दिया गया। पार्षदों ने एकसुर में साफ कहा कि पहले तीन साल में जिन विकास कार्यों के टैंडर लगाए गए है उनके वर्क आर्डर जारी करो, उसके बाद ही नए विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे। जिसे बाद में पारित किया गया। शहर में विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए नगर पालिका की इस साल की पहली आम बैठक चेयरमैन अशोक कुच्छल की अध्यक्षता में समय 11 बजे शुरू हुई और करीब एक बजे हंगामे के साथ ही खत्म हुई। वार्ड-11 की पार्षद नीतू विपिन छाबड़ा को छोड़कर सभी पार्षद मौजूद रहे। बैठक मे केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल का प्रतिनिधि तो नही पहुंचे लेकिन समालखा विधायक मनमोहन भड़ाना की ओर से दो प्रतिनिधि विजय शेखर व राकेश अहलावत ने विधायक की उपस्थिति दर्ज कराई। करीब 2 घंटे तक चली बैठक में पार्षदों ने शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था, पानी निकासी, स्ट्रीट लाइट व स्टील के बैंचों की बंदरबांट तथा अधिकारियों पर खुलेआम भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए। पार्षद कप्तान छौक्कर व विनोद वाल्मीकि ने जीटी रोड पर नगर पालिका की 640 वर्ग गज जमीन कब्जाने के आरोपी एसएमएस मेडिकेयर अस्पताल का मुद्दा उठाते हुए पालिका अधिकारियों पर एनडीसी व नक्शा पास करने की एवज में लाखों रूपए घूस खाने के आरोप लगाए। वही पालिका द्वारा अस्पताल का मामला एसडीएम कोर्ट मे डालने के अलावा क्या कार्यवाई की गई इसका जवाब दिया जाये। पार्षद संजय गोयल व पीयूष गर्ग ने पुराना थाना रोड का मामला उठाया और कहा कि थाना रोड का वर्क आर्डर जारी होने के बावजूद तीन साल से काम शुरू न करने वाले ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की मांग रखी। लंबी बहस के बावजूद पार्षदों ने विधायक प्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद बैठक के आखिर में यह कह कर कार्रवाई रजिस्टर पर हस्ताक्षर किए कि अगर एक महीने के अंदर वर्क आर्डर जारी नहीं हुए तो पार्षद पालिका कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ जाएंगे। इस संदर्भ में पालिका सचिव मनीष शर्मा ने बताया कि आज की बैठक में रखे सभी 35 एजेंडे पारित किए गए और यह लक्ष्य निर्धारित किया कि विधायक फंड से प्रत्येक वार्ड मे 20-20 लाख रुपये के टेंडर लगाकर पोर्टल पर आनलाइन वर्क आर्डर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा भविष्य मे नगर पालिका की हर महीने नियमित बैठक आयोजित की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
×