जवानों के लिए एकत्र किया 323 यूनिट रक्त
शाहाबाद मारकंडा, 13 मई (निस) सरहद पर तैनात सैनिकों के लिए मंगलवार को शाहाबाद में हेल्पर्स सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 323 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। हेल्पर्स सोसायटी के प्रधान तिलकराज अग्रवाल ने बताया कि वैसे तो...
Advertisement
शाहाबाद मारकंडा, 13 मई (निस)
सरहद पर तैनात सैनिकों के लिए मंगलवार को शाहाबाद में हेल्पर्स सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 323 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। हेल्पर्स सोसायटी के प्रधान तिलकराज अग्रवाल ने बताया कि वैसे तो रक्तदाता हर शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, लेकिन आज घायल जवानों की सहायता और देश हित में रक्त वीरों का हौसला देखते ही बन रहा था। लोगों में रक्तदान करने की होड़ लगी हुई थी। शिविर का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने किया। इस मौके पर डॉक्टर प्रदीप गोयल, विष्णु भगवान गुप्ता, पूरन सिंह, जयपाल सिंह, मुल्खराज गुंबर, सुखविंद्र गुमटी, रवि दामली, देशराज कश्यप, रामकृष्ण हसीजा, मास्टर नरेंद्र शर्मा, नरेश सैनी, सीताराम बतरा आदि मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement