फिरनी का चूरा खाने से 32 भेड़ों की मौत
गांव फतेहपुर में पूंडरी की सब्जी मंडी के पीछे खराब पड़ा फिरनी का चूरा खाने से 32 भेड़ों की मौत हो गई है जबकि 35 भेड़ें बीमार हो गई। भेड़ पालक सुभाष और बीरा राम ने बताया कि शुक्रवार शाम को भेड़ों को चराकर लौटते समय उन्होंने देखा कि पूंडरी मंडी के पीछे फिरनी का चूरा पड़ा हुआ था, जिसे उनकी भेड़ों ने खा लिया। घर पहुंचते-पहुंचते भेड़ों की हालत बिगड़ने लगी और सुबह तक कई भेड़ें मर गईं। बीमार भेड़ों के इलाज के लिए पशु चिकित्सकों को बुलाया गया है। सुभाष ने बताया कि वह ठेके पर भी भेड़ें पालता है। भेड़ें उनकी आजीविका का मुख्य साधन हैं। इतनी भेड़ों की मौत से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान के साथ मानसिक परेशानी भी हुई। इधर गांववासियों का कहना है कि पूंडरी की विश्व प्रसिद्ध फिरनी जहां पूर्व में अपनी मिठास के लिए प्रसिद्ध थी, वहीं इस बार फिरनी विवादों का कारण बनी हुई है। जैसे ही कस्बे में पता चला कि गांव फतेहपुर में फिरनी का चूरा खाने से 32 भेड़ों की मौत हो गई तो कस्बे ही नहीं आसपास के गांवों में भी डर व भय का माहौल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि जिस भी दुकानदार ने यहां पर फिरनी का चूरा डाला है उसका पता लगाना चाहिए क्योंकि इस दुकानदार की फिरनी लोगों के घरों में भी पहुंची हुई है। फिरनी बनाने वाले दूसरे दुकानदारों ने भी इस मामले की जांच की मांग की है।