31वें जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज , एक हजार युवाओं ने लिया हिस्सा
मुरथल स्थित दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को 31वें जिला स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग अंदाज में आगाज हुआ। दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम के पहले दिन विधायक देवेंद्र कादियान, विधायक निखिल मदान व कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करी। महोत्सव में 1002 युवा भागीदारी कर रहे हैं। सभी मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विधायक कादियान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की युवाओं से हमारे देश की पहचान है। सबसे अधिक कार्य करने की क्षमता युवाओं में होती है। उन्होंने कहा कि नौजवान साथियों के लिए जिला स्तरीय युवा महोत्सव अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बेहतरीन मंच है। जिससे उनको राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मौका मिलता है। उन्होंने हमें किसी भी मुश्किल परिस्थिति के समय धैर्य नहीं गंवाना चाहिए, बल्कि निरंतर आगे बढ़ता रहना चाहिए।
विधायक निखिल मदान ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार युवाओं में रचनात्मक एवं देशभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए ऐसे कार्यक्रम करती रहती है। जिला स्तरीय युवा महोत्सव के मंच से युवाओं को अपने छुपे हुए हुनर को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने का मौका मिलेगा।
जिला युवा समन्वयक अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि महोत्सव में 1002 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। विजेताओं को 3100 से लेकर 31 हजार तक के नकद इनाम से सम्मानित किया जाएगा।
