हरियाणा के 1581908 किसानों के खातों में भेजे 316.38 करोड़: श्याम सिंह राणा
पीएम-किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने बुधवार को रादौर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र दामला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी पीएम-किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का सीधा प्रसारण किसानों...
पीएम-किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने बुधवार को रादौर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र दामला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी पीएम-किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का सीधा प्रसारण किसानों के साथ देखा। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु से देशभर के 9 करोड़ किसानों के खातों में 18,000 करोड़ रुपये की किस्त भेजी है। इनमें से हरियाणा के 1581908 किसानों को कुल 316.38 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।
यमुनानगर जिले के 58,547 किसानों को 11.71 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों में सीधे भेजी गई है।
राणा ने कहा कि पीएम-किसान सम्मान निधि केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के किसानों पर व्यक्त विश्वास का प्रतीक है। इस योजना के तहत किसानों को हर वर्ष तीन किस्तों में कुल 6,000 रुपये दिए जाते हैं, जिससे किसानों में आत्मविश्वास बढ़ा है और उन्हें खेती में स्थिरता मिलती है।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2047 तक विकसित भारत का जो सपना देखा है, उसमें किसान, गरीब, महिलाएं और युवा देश के चार प्रमुख स्तंभ हैं। किसानों की समृद्धि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। राणा ने बताया कि 2014 के बाद से भारत कृषि उत्पादन में आत्मनिर्भर हुआ है और अब कई कृषि उत्पादों का निर्यात भी कर रहा है। यह सरकार की नीतियों और किसानों की मेहनत का परिणाम है।
कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में 2 लाख एकड़ में पराली प्रबंधन सफलतापूर्वक किया गया और केवल 4 आगजनी की घटनाओं में एफआईआर दर्ज की गई। कार्यक्रम में महिलाओं को सब्जी किट भी वितरित की गई। इस अवसर पर किसान मान सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ. संदीप रावल, डॉ. आशमा खान, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार सहित जिले के मौजूद किसान उपस्थित रहे।

