ड्रिंक एंड ड्राइव पर 30 वाहनों के चालान, 11 इंपाउंड
पानीपत पुलिस द्वारा सोमवार की रात को ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाया गया। इसके तहत जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने जगह-जगह पर नाकाबंदी कर 870 वाहन चालकों को चेक किया, इनमें से नशे का सेवन करके वाहन चलाते मिले 30 वाहन चालकों के चालान किए गए। इसके साथ ही अत्यधिक शराब पीकर वाहन चला रहे 11 चालकों के वाहनों को इंपाउंड किया गया। डीएसपी यातायात सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि एसपी भूपेंद्र सिंह ने जिला में सड़क हादसों को रोकने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दृष्टिगत यातायात पुलिस के साथ ही सभी थाना व चौकी प्रभारियों को शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए थे। इसके तहत जिला पुलिस द्वारा सोमवार को रात्रि के समय मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत ड्रिंक एंड ड्राइव करके ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के चालान किए गए।