एटीएम कार्ड बदलकर लगाई 30 हजार की चपत
शाहाबाद मारकंडा, 4 जून (निस)
ठगों ने एक व्यक्ति को बातों में लगाकर एटीएम कार्ड बदल लिया और 30 हजार रुपये की चपत लगा दी। शाहाबाद डा. जगदीश चौक निवासी सेवानिवृत्त अध्यापिका शशि प्रभा ने बताया कि उन्होंने अपने एक परिचित को बैंक से पैसे निकलवाने के लिए भेजा था। वह लाडवा रोड स्थित पीएनबी के एटीएम पर पहुंचा और 9 हजार रुपए की राशि निकाल ली। जब वह और राशि निकालने लगा तो उसे कुछ देर लग गई। इसी बीच एक अज्ञात युवक वहां पर आया और कहने लगा कि उसने भी पैसे निकलवाने हैं, इसलिए जल्दी करो। अज्ञात युवक ने दूसरे व्यक्ति को बातों में उलझाकर चालाकी से पिन कोड नंबर नोट कर लिया और बड़ी सफाई से एटीएम कार्ड बदलकर वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद जब शिकयतकर्ता के मोबाइल पर 30 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया तो उन्होंने अपना एटीएम कार्ड चैक किया तो पाया कि उसके साथ धोखाधड़ी हो चुकी है।