मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गंदगी फैलाने पर 30 दुकानदारों को 15 हजार जुर्माना

समालखा नगर परिषद के चेयरमैन अशोक कुच्छल ने कहा कि शहर की स्वच्छता को लेकर नगर परिषद ने कमर कस ली है। सड़कों पर गंदगी फैलाने वालो को बक्शा नही जाएगा। इतना ही नही स्वच्छता पखवाड़े के दौरान अब तक...
Advertisement

समालखा नगर परिषद के चेयरमैन अशोक कुच्छल ने कहा कि शहर की स्वच्छता को लेकर नगर परिषद ने कमर कस ली है। सड़कों पर गंदगी फैलाने वालो को बक्शा नही जाएगा। इतना ही नही स्वच्छता पखवाड़े के दौरान अब तक गंदगी फैलाने वाले 30 दुकानदारों पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

चेयरमैन अशोक कुच्छल ने बताया कि विगत 17 तारीख से स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है। तीन दिनों से शहर में मुनादी करवाई जा रही है। दुकानदारों और रेहड़ी पर फल-सब्जी बेचने वालों को कूड़ेदान रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होने बताया कि शुक्रवार सुबह सफाई के बाद जब वह निरीक्षण कर रहे थे तो रेलवे रोड पर कचरा बिखरा मिला। वहीं समाज सेवा समिति रोड स्थित गोल्डन पार्क के गेट पर कूड़े के ढेर मिले। उन्होंने रेलवे रोड के दुकानदार और रेहड़ी वालों को इसके लिए फटकार लगाई। नपा कर्मचारियों को बुलाकर दस दुकानदारों का चालान करवाया।

Advertisement

Advertisement
Show comments