मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

तीन सड़क हादसों में 3 युवकों की मौत

समालखा (निस) नेशनल हाईवे पर देर रात गांव झटीपूर के कंटेनर यार्ड के नजदीक व मच्छरौली स्थित एक ढाबे के सामने 2 अलग-अलग सड़क हादसों में 2 मजदूर व अन्य व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि इसी हदसे में एक...

समालखा (निस)

नेशनल हाईवे पर देर रात गांव झटीपूर के कंटेनर यार्ड के नजदीक व मच्छरौली स्थित एक ढाबे के सामने 2 अलग-अलग सड़क हादसों में 2 मजदूर व अन्य व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि इसी हदसे में एक अन्य मजदूर घायल हो गया। मामले में पानीपत के नांगल खेड़ी निवासी प्रदीप शर्मा की शिकायत पर समालखा पुलिस को केस दर्ज कर लिया। दूसरा हादसा मच्छरौली स्थित सरताज ढाबे के सामने हुआ। जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। इसी तरह एक अन्य सड़क हादसे में 24 वर्षीय संगीता निवासी पट्टीकल्याणा, 30 वर्षीय ललित पावटी व 28 वर्षीय आशीष निवासी पावटी घायल हो गए। संगीता व ललित को रोहतक पीजीआई जबकि आशीष को पानीपत रेफर किया गया।