Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फतेहाबाद के 3 गांवों को मिले नये सरपंच

फतेहाबाद, 15 जून (हप्र) जिले में रविवार को पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गए। सायं 6 बजे तक वोटिंग के बाद रिजल्ट जारी किए गए। गांव काताखेड़ी में सुमन कौर, सूलीखेड़ा में मास्टर सुरेश कुमार ने जीत दर्ज की। गांव...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद के सूलीखेड़ा के सरपंच चुने जाने पर प्रमाण पत्र देते निर्वाचन अधिकारी। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 15 जून (हप्र)

जिले में रविवार को पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गए। सायं 6 बजे तक वोटिंग के बाद रिजल्ट जारी किए गए। गांव काताखेड़ी में सुमन कौर, सूलीखेड़ा में मास्टर सुरेश कुमार ने जीत दर्ज की।

Advertisement

गांव अलीसदर में पुरुषोत्तम इंसा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। गांव तामसपुरा के अपदस्थ सरपंच उच्चतम न्यायालय से स्टे ऑर्डर लाने के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया। याद रहे कि पिछली बार गांव काताखेड़ी में सरपंच पद पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित था, लेकिन गांव में पिछड़ी श्रेणी का कोई मतदाता न होने के कारण चुनाव नहीं करवाए जा सके थे। इस बार हुए चुनाव में गांव काता खेड़ी में कुल 612 में से 531 वोट डाले गए। इसमें से सुमन कौर को 347 जबकि प्रतिद्वंदी कुलदीप कौर को 183 वोट मिले। 164 वोटों से जीतकर सुमन कौर सरपंच बनी हैं। गांव सुलीखेड़ा में कुल 1647 में से 1308 मतदाताओं ने वोट किया। इस गांव में चार उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें मास्टर सुरेश कुमार, राजेश पुत्र महादेव, राजेश व सतपाल शामिल रहे। मास्टर सुरेश कुमार को 550, राजेश पुत्र महादेव को 360, राजेश के 276 और सतपाल के 114 वोट आए। गांव अहली सदर में पुरुषोत्तम लाल इन्सां को सर्वसम्मति से सरपंच चुन लिया गया। इस गांव में सरपंच पद अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित था।

गांव के पहले चुने गए सरपंच रमनदीप राय ने सरकारी नौकरी मिलने के कारण सरपंच पद से त्याग पत्र दे दिया था। इसके बाद कुछ समय के लिए पुरुषोत्तम इन्सां ने कार्यवाहक सरपंच के रूप में काम किया। अब उपचुनाव में उन्हें सर्वसम्मति से सरपंच चुन लिया गया। हालांकि, जिले में 4 सरपंच, 43 पंच और 1 ब्लॉक समिति सदस्य पद के लिए उपचुनाव होना था, लेकिन गांव तामसपुरा के अपदस्थ सरपंच द्वारा उच्चतम न्यायालय से स्टे ऑर्डर लाने के कारण वहां उपचुनाव टल गया है।

Advertisement
×