पेट्रोल-पंप की दीवार ढ़हने से 3 लोगों की मौत, 2 घायल
3 people died and 2 were injured when a petrol pump wall collapsed
पलवल, 10 जुलाई (हप्र) : पलवल जिले के सोफ्ता गांव के समक्ष हुए एक दर्दनाक हादसे में पेट्रोल पंप की दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों की चीख-पुकार सुनकर उन्हें मलबे से बाहर निकाला। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पलवल जिले के गदपुरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतकों व घायलों अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दीवार गिरने का कारण वर्षा के चलते साथ लगती गली में भरा पानी बताया गया है।
180 फीट लंबी है पेट्रोल-पंप की दीवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार पलवल जिले के सोफ्ता गांव में नेशनल हाईवे पर एक पेट्रोल पंप खुला हुआ है। पेट्रोल पंप मालिक ने नेशनल हाईवे से वहां बनी एक कॉलोनी तक लगभग 180 फ्ट लंबी दीवार बनाई हुई है। दीवार ऊंची थी और रास्ता नीचा था। पिछले 2 दिनों से हो रही वर्षा से यहां रास्ते में दिवार के साथ पानी जमा हो गया। पानी रास्ते और दीवार में घुस गया। इससे दीवार अचानक ढह गई।
जिस समय दीवार गिरी उस समय पास में ही एक कंपनी में काम करने वाले पांच लोग वहां से गुजर रहे थे और अचानक वह दीवार के नीचे दब गए। दीवार के मलबे के नीचे दबने से वहां आसपास से गुजर रहे लोगों ने उनकी चीखें सुनी और उन्हें जैसे-तैसे बाहर निकाला और मामले की जानकारी गदपुरी थाना पुलिस को मिली।
पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी को सभी को फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने पंकज और रवि को मृत घोषित कर दिया जबकि राजवीर, मनफूल और एक अज्ञात व्यक्ति को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। वहां राजवीर ने भी दम तोड़ दिया। इस तरह से इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 घायल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।