राजस्थान नहर पर बनेंगे 3 नये पुल
क्षेत्र के ग्रामीण आंचल को इंदिरा गांधी नहर (राजस्थान कैनाल) के जर्जर पुलों की समस्या से जल्द छुटकारा मिलेगा। नहर के हरियाणवी रकबे में जर्जर पुलों की जगह 12 करोड़ रुपये लागत से तीन नये पुल बनाये जायेंगे। इनमें से दो स्टील बेस (बुर्जी नंबर 520 व 532) व एक पुल कंक्रीट (बुर्जी नंबर 554) आधारित होगा। इनका निर्माण समय 18 माह निश्चित किया गया है। राजस्थान सिंचाई विभाग हनुमानगढ़ के अधिकारियों की शुक्रवार को डबवाली में एसडीएम अर्पित संगल से बैठक हुई। बैठक में सिंचाई विभाग राजस्थान के एसई रामा कृष्णा, कार्यकारी अभियंता पुनील कागला, उपमंडल अभियंता रजत चौधरी व जेई सुभाष भास्कर मौजूद थे।
एसडीएम अर्पित संगल ने क्षेत्र वासियों को दरपेश समस्याओं के मद्देनजर राजस्थान नहर के डबवाली पुलों की स्थिति सुधारने के लिए कहा। राजस्थान के सिंचाई अधिकारियों ने पुलों के निर्माण की जानकारी साझा करते कहा कि डबवाली क्षेत्र में राजस्थान कैनाल के पुलों पर जल्द काम शुरू किया जाएगा। बता दें कि राजस्थान व हरियाणा क्षेत्र में नहर पर कुल आठ पुलों का निर्माण किया जाना है, जिसके लिए राजस्थान सिंचाई विभाग द्वारा 29.87 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किये गये हैं, जिनमें से तीन डबवाली क्षेत्र में बनने हैं।
वर्षों से बना है खतरा
वर्षों से डबवाली क्षेत्र में गंगा-अबूबशहर, सुकेराखेड़ा-डबवाली रोड, गंगा से गांव चौटाला, कालूआना से जंडवाला बिश्नोईया, सकताखेड़ा से लोहगढ़ लिंक रास्तों के इंदिरा गांधी नहर (राजस्थान कनाल) पर जर्जर हालत पुल विभिन्न गांवों के लिए खतरा बने हुए हैं। अबुबशहर व सुख़ेरा खेड़ा के दो पुलों को वर्ष 2013 से विभागीय स्तर कंडम करार दिया हुआ है व बकायदा चेतावनी बोर्ड तक लगाया हुआ है। अब तीन पुलों के निर्माण से क्षेत्र वासियों को राहत मिलेगी।