मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हादसे में आढ़ती के परिवार के 3 लोगों की मौत

बेटी के नए घर के मुहूर्त से लौट रहे थे तीनों
पवन बब्बर, पत्नी कुसुम लता व पुत्र सिद्धांत। फाइल फोटो
Advertisement
डबवाली, 29 मई (निस)

पटियाला के गांव बहादुरगढ़ के पास एनएच पर हुए सड़क दुर्घटना में डबवाली के आढ़ती पवन बब्बर समेत परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे के समय 60 वर्षीय पवन बब्बर, उनकी पत्नी कुसुम लता और बेटे सिद्धांत के साथ चंडीगढ़ में अपनी बेटी के नए घर के मुहूर्त से वापिस लौट रहा था। सिद्धांत पवन बब्बर का दत्तक पुत्र था। अब परिवार में दो बेटियां हैं, जो शादीशुदा हैं।

Advertisement

डबवाली के आढ़ती फर्म मैसर्स ओमप्रकाश पवन कुमार के मालिक पवन बब्बर शैलर मालिक भी थे। वे फ्रेंड्स क्लब के अलावा कई अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए थे। 23 दिसंबर, 1995 को घटित डबवाली अग्निकांड के दौरान बब्बर परिवार को भी बड़ा संताप झेलना पड़ा था। उनके छोटे भाई रवि बब्बर की अग्निकांड में मौत हो गई थी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news